November22 , 2025

    सलमान लाला मौत मामला : पुलिस ने किया खुलासा – मौत के बाद बनाए गए नए सोशल मीडिया अकाउंट्स

    Related

    CM मोहन यादव ने लाडली बहनाओं के खातों में 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर की…

    सिवनी/भोपाल,। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा लाडली बहनाओं...

    बिहार चुनाव : जदयू-भाजपा का गठबंधन अप्रत्याशित जीत की ओर, 200 सीटों के करीब पहुंचा आंकड़ा

    पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत...

    Share

    इंदौर । इंदौर के कुख्यात अपराधी सलमान लाला की मौत के बाद मामला उलझता जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि लाला की मौत के बाद उसके मोबाइल फोन को हैक कर साइबर एक्सपर्ट की मदद से नए सोशल मीडिया अकाउंट बनाए गए। इन अकाउंट्स से न केवल वीडियो और पोस्ट वायरल किए गए, बल्कि पुलिस को बदनाम करने की साजिश भी रची गई। इस नेटवर्क में फिल्म एक्टर एजाज खान का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने इन सभी अकाउंट्स पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है और साइबर एक्सपर्ट्स सहित वीडियो वायरल करने वालों की पहचान की जा रही है। साइबर और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
    एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि सलमान लाला के कुछ अकाउंट उनके मूल अकाउंट के बाद बनाए गए थे, और कुछ अकाउंट को हैक करके रील्स चलाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। लगभग 20 ऐसे अकाउंट की पहचान की गई है, साथ ही लगभग 70 और अकाउंट हैं जो इन रील्स को बढ़ावा दे रहे हैं। पुलिस कमिश्नर विन्डोर सी. संतुस कुमार सैन्चर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, धारा 163 बीएनएस के तहत पहले ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।
    गौरतलब है कि 31 अगस्त को इंदौर का गैंगस्टर सलमान लाला सीहोर में पुलिस से भागते समय तालाब में डूबने से मारा गया था। पुलिस का दावा है कि वह खुद तालाब में कूदा और डूब गया, जबकि परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत कस्टडी में हुई है। परिवार का कहना है कि सलमान एक बेहतरीन तैराक था, ऐसे में तालाब में डूबने का दावा संदेहास्पद है। यही कारण है कि इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर विवाद और अफवाहों को जन्म दिया।
    पुलिस जांच में सामने आया कि लाला की मौत के बाद अचानक सोशल मीडिया पर बनाए गए इन फर्जी अकाउंट्स से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। इनमें से कई अकाउंट से भड़काऊ रील्स, पोस्ट और पुलिस विरोधी टिप्पणियां वायरल हुईं। गुना जिले में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान सलमान लाला के पोस्टर तक लगाए गए, जिन पर “मिस यू सलमान लाला” जैसे नारे लिखे थे। इससे स्थानीय स्तर पर तनाव फैल गया और एक युवक पर हमला और लूट जैसी घटनाएं भी हुईं।
    फिलहाल पुलिस और साइबर सेल इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। प्रशासन का कहना है कि पुलिस को बदनाम करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की इस साजिश में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

    spot_img