भोपाल। सृष्टि सेवा संकल्प भोपाल इकाई ने राष्ट्रपति,वनमंत्री भारत सरकार, मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश के नाम भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ऐसे कई प्रतिवेदन अलग अलग राज्यों में जिला स्तर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर संस्था द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।





हैदराबाद के जंगल में काटे गए पेड़ो को लेकर जन आक्रोश व्यापत है जहां विकास के नाम पर कई हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है। मध्य प्रदेश में भी कई प्रकार के विकास कार्य के नाम पर ऐसी परिस्थिति न बने उसके लिए भी युवाओं में जागरूकता के लिए सृष्टि संकल्प ने यह ज्ञापन दिया है। संस्था में कार्यरत प्रशांत राजपूत ने भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन देकर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद कई एकड़ क्षेत्र में फैले घने जंगल को राज्य सरकार द्वारा मनमाने ढंग से काटने कर आपत्ति जताई। जहां पर्यावरण प्रेमियों, छात्रों और समाजसेवियों में आक्रोश फैलने की बात कही। इस मुद्दे को लेकर मा.राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को भी इस पर्यावरण विनाशकारी घटना पर संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई करने की अपील की गई है।
“हिरणों और मोरों की चीत्कार, क्यों नहीं सुन पायी, बेरहम तेलंगाना सरकार”
क्या है पूरा मामला:-
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कांचा गच्चीबौली क्षेत्र में स्थित 400 एकड़ से अधिक हरित क्षेत्र, जो कि “लंग्स ऑफ हैदराबाद” (शहर के फेफड़े) के नाम से जाना जाता है, को 30 मार्च से 2 अप्रैल 2025 के बीच आईटी पार्क निर्माण के बहाने से तेज़ी से साफ किया गया। भौगोलिक विश्लेषण और सैटेलाइट इमेजरी के अनुसार, इस दौरान करीब 2 वर्ग किलोमीटर का घना वन क्षेत्र पूरी तरह उजाड़ दिया गया। पेड़ों की कटाई के चलते वहाँ के प्राकृतिक निवासी – नीलगाय, हिरण, मोर, और अन्य पक्षी/जंगली जीव – बेघर हो गए और उनकी चीख-पुकार के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है।
सृष्टिसेवकों ने ज्ञापन में की ये मांगें:-

• हैदराबाद जंगल कटाई की भरपाई के लिए सरकार को सख्त निर्देश दिए जाएं।
• राष्ट्रीय स्तर की वन संरक्षण नीति बनाई जाए, ताकि गैर-अधिनियमित क्षेत्रों में भी प्रकृति की रक्षा हो सके।
• जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए।
• काटी गई वनस्पति और जैव विविधता की पुनर्स्थापना की व्यवस्था की जाए।
• सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का तत्काल पालन सुनिश्चित किया जाए।
गौरतलब है कि सृष्टि सेवा संकल्प समिति पर्यावरण और वृक्ष लगाने पर कार्य करती है। ज्ञापन भोपाल इकाई के कार्यकर्ता प्रशांत राजपूत ने कलेक्टर को दी है। जिसमें सृष्टि सेवा संकल्प के पदाधिकारी शामिल रहे। नवीन शर्मा, मुकेश चौधरी, मयंक श्रीवास्तव, पप्पू यादव, सूर्यकांत राजपूत, रिंकू सेन, जीतू सूरज राजपूत, सूर्यकांत राजपूत, युवा मित्र मंडली के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विशेष तौर से संगठन मंत्री प्रशांत गुप्ता की शामित हुए।