June19 , 2025

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के बयान पर साधा निशाना: कहा ‘ये लोग किस हद तक जाएंगे’

    Related

    PM MODI की कनाडा यात्रा: भारतीय को दोनों देशों के रिश्‍तों में सुधार की उम्‍मीद

    कैलगरी । पीएम नरेंद्र मोदी कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी...

    अहमदाबाद विमान हादसा: एक त्रासदी का विस्तृत घटनाक्रम

    रिपोर्ट – विशेष संवाददाता, शंखनाद दिनांक: 12 जून 2025स्थान: अहमदाबाद,...

    मध्य प्रदेश बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन का समीकरण: मंथन, मतभेद और संभावनाएं…

    प्रस्तुतिः प्रतुल पराशर मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर...

    तेजस्वी यादव का बड़ा बयानः 2014 के बाद सभी संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक कर लिया गया है….

    पटना। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती में गड़बड़ी की जांच के निर्देश…..

    भोपाल। मध्य प्रदेश में आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023...

    Share

    ग्वालियर । केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर “लंगड़ा घोड़ा” वाले बयान पर ऐतराज जताया है और कहा कि अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले लोग किस हद तक जाएंगे, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती।

    पिछले दिनों राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित संगठन सृजन अभियान की शुरुआत के मौके पर पार्टी के ही नेताओं को “लंगड़ा घोड़ा” कहा था। इस बयान पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी सत्येंद्र लोहिया ने आपत्ति जताई है।
    ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया से जब लोहिया द्वारा राहुल गांधी के बयान पर जताए गए एतराज पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे अपशब्दों (लंगड़ा घोड़ा) का प्रयोग करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “विकलांग” शब्द को परिवर्तित करके “दिव्यांगजन” कर दिया है। दिव्यांगजन का मतलब होता है, जिन पर भगवान का विशेष आशीर्वाद है, उन्हें तो हमें प्रणाम करना चाहिए, मगर कुछ लोगों द्वारा उल्टे अपशब्द का इस्तेमाल किया जाता है। ये लोग किस हद तक जाएंगे, इसकी कल्पना आप और हम नहीं कर सकते हैं।
    दूरसंचार के क्षेत्र में किए जा रहे सुधार और स्टारलिंक उपग्रह का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा कि जहां तक सेटेलाइट की बात है, यह सैटेलाइट दूरसंचार के गुलदस्ते में एक फूल की तरह है। पुराने जमाने में फिक्स लाइन होती थी, आज मोबाइल कनेक्टिविटी हो गई, उसी के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी आ रही है और सेंट्रलाइज्ड कनेक्टिविटी भी आवश्यक है, क्योंकि दूर-दराज के क्षेत्र में जहां हम लोग तार नहीं ले जा सकते, टावर स्थापित नहीं कर सकते, वहां सेटेलाइट से ही कनेक्टिविटी बढ़ सकती है।
    केंद्रीय मंत्री सिंधिया के अनुसार, दो लाइसेंस दिए जा चुके हैं, तीसरा लाइसेंस दिया जा रहा है। इसके बाद स्पेक्ट्रम सरकार के द्वारा दिया जाएगा और उसके बाद यह सर्विस भी तेज गति से चालू होगी। भारत में ग्राहकों की श्रेणी विश्व के ग्राहक की श्रेणी से बढ़कर आगे होगी।

    spot_img