November22 , 2025

    विश्व युवा कौशल दिवस पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में 5 दिवसीय “कौशल चर्चा” का भव्य समापन

    Related

    CM मोहन यादव ने लाडली बहनाओं के खातों में 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर की…

    सिवनी/भोपाल,। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा लाडली बहनाओं...

    बिहार चुनाव : जदयू-भाजपा का गठबंधन अप्रत्याशित जीत की ओर, 200 सीटों के करीब पहुंचा आंकड़ा

    पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत...

    Share

    AI और डिजिटल स्किल्स के माध्यम से युवा सशक्तिकरण पर केंद्रित रहा आयोजन

    भोपाल, 20 जुलाई 2025 शंखनाद न्यूज
    विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) के अवसर पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU) में आयोजित 5 दिवसीय “कौशल चर्चा” कार्यक्रम का शानदार समापन हुआ। यह आयोजन युवाओं में आधुनिक तकनीकी कौशलों की समझ और उद्योग से व्यवहारिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। कार्यक्रम की थीम रही “Youth Empowerment through AI and Digital Skills”, जिसमें शिक्षा, उद्योग और तकनीक के त्रिकोणीय सहयोग को मंच प्रदान किया गया।


    समापन दिवस: इंडस्ट्री इंटरेक्शन और एमओयू साइनिंग

    समापन दिवस पर फेब्रिकेशन इंडस्ट्री से दो प्रमुख महिला उद्यमी श्रीमती ऋचा शर्मा (डायरेक्टर, श्री कौशल फेब्रिकेशन) और श्रीमती निधि अग्रवाल (डायरेक्टर, स्टील इनोवेशन प्रा. लि.) ने छात्रों से संवाद किया और इंडस्ट्री की बदलती ज़रूरतों के अनुरूप स्किल्स के महत्व पर चर्चा की।

    इस अवसर पर एसजीएसयू के कुलगुरु डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा, और आईसेक्ट के प्लेसमेंट प्रमुख उद्दीपन चटर्जी मंच पर उपस्थित रहे।

    ऋचा शर्मा ने छात्रों को ट्रांसफार्मर निर्माण प्रक्रिया, थर्मामीटर तकनीक, डीसी उपकरणों, और कस्टमाइज़ डिज़ाइन की जानकारी दी। वहीं निधि अग्रवाल ने थ्योरी से एप्लीकेशन तक के अपने अनुभव साझा किए और छात्र जीवन में प्रयोग आधारित शिक्षा को ज़रूरी बताया।

    डॉ. सिन्हा ने बताया कि एसजीएसयू लगातार इंडस्ट्री के साथ साझेदारी कर रहा है ताकि छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान और वास्तविक समय की प्रोजेक्ट एक्सपोजर मिल सके। उद्दीपन चटर्जी ने बताया कि फेब्रिकेशन इंडस्ट्री में प्रशिक्षित युवाओं की लगातार बढ़ती माँग को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने इंडस्ट्री-इंटीग्रेटेड कोर्सेज़ शुरू किए हैं।

    समापन के अवसर पर श्री कौशल फेब्रिकेशन और स्टील इनोवेशन प्रा. लि. के साथ एमओयू साइन किए गए। साथ ही विश्वविद्यालय के मासिक न्यूज़लेटर “कौशल मंत्रा” और प्लेसमेंट बुकलेट “Placement Chronicle” का भी विमोचन किया गया।


    कुलाधिपति का संदेश: शिक्षा, तकनीक और उद्योग का समन्वय ही भविष्य

    इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा:

    युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    “युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह आयोजन एक सशक्त उदाहरण है कि कैसे शिक्षा, तकनीक और उद्योग के समन्वय से युवाओं को सशक्त बनाया जा सकता है। आने वाले वर्षों में हम इसी दिशा में और व्यापक पहल करेंगे।”


    कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ (14 जुलाई – 18 जुलाई 2025)

    ➤ 14 जुलाई:

    • AI Generated Image Contest और Digital Poster Making Competition के ऑनलाइन आयोजन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

    • छात्रों ने एआई आधारित टूल्स का रचनात्मक उपयोग कर अपनी डिज़ाइनिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

    ➤ 15 जुलाई (औपचारिक उद्घाटन समारोह):

    • कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि रहे:

      • प्रो. वीएस मेहरोत्रा (हेड, करिकुलम डेवलपमेंट एंड इवेलुएशन सेंटर, PSSCIVE)

      • अनीस मर्चेंट (एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, IP & Analytics Consulting)

      • एसके पाराशर (जनरल मैनेजर, Mapset)

      • आशीष कोलारकर (सीईओ, Datatrack)

      • डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी (चांसलर, SGSU)

    इन सभी वक्ताओं ने स्किल-बेस्ड एजुकेशन, करियर-ओरिएंटेड लर्निंग और एआई के बदलते परिदृश्य पर विचार रखे।

    ➤ 16 जुलाई: “The Art of Data Storytelling” सेशन

    • अभिषेक गुप्ता (जनरल मैनेजर, AISECT) ने डाटा को कहानी के रूप में प्रस्तुत करने की तकनीक पर विशेष व्याख्यान दिया।

    • उन्होंने बताया कि संख्यात्मक जानकारी को प्रभावशाली कहानियों के रूप में प्रस्तुत करना व्यवसायिक संवाद की कुंजी है।

    ➤ 16 जुलाई: “Youth Samvad – हुनर की आवाज” पैनल चर्चा

    • युवाओं द्वारा आयोजित इस पैनल में आकांक्षा सोलंकी, दिव्यांश कुलश्रेष्ठ, कावेरी गल्फट, विश्वजीत पांडे, और मुस्कान गौर जैसे छात्रों ने भाग लिया।

    • विषय रहे: “देश के भविष्य निर्माण में युवाओं की भूमिका” और “कौशल आधारित शिक्षा की आवश्यकता”

    ➤ 17 जुलाई: “Boosting Productivity with Generative AI” सेशन

    • आशीष कोलारकर द्वारा छात्रों को ChatGPT, Gemini, Leonardo AI, Notion AI जैसे टूल्स के प्रयोग और उनके उत्पादकता बढ़ाने के तरीकों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

    • सेशन में बताया गया कि कैसे इन टूल्स के जरिए छात्र अपनी रचनात्मकता, शोध और संप्रेषण क्षमता को कई गुना बढ़ा सकते हैं।


    संस्था की प्रतिबद्धता: युवाओं को उद्योगोन्मुख कौशलों से लैस करना

    यह आयोजन स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिसके तहत वह युवाओं को भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप कौशल प्रदान करने हेतु इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड एजुकेशन मॉडल को अपनाए हुए है। विश्वविद्यालय AI, डेटा साइंस, फैब्रिकेशन, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य समकालीन क्षेत्रों में छात्रों को प्रशिक्षित कर उन्हें उद्योग से सीधे जोड़ रहा है।

    spot_img