भोपाल। राजधानी भोपाल में होली और रंगपंचमी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 12, 13 और 14 मार्च को पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। शहर के मुख्य चौराहों पर विशेष चेकिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे, जहां ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, काली फिल्म लगे वाहनों पर सख्त नजर रखी जाएगी।
साथ ही ब्रेथ एनालाइजर के जरिए हुड़दंग करने वालों की जांच होगी और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में स्थानीय थानों और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रहेगी। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अराजकता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।