November22 , 2025

    365 दिन टैलेंट सर्च: खेल प्रतिभाओं को तराशने प्रदेशभर में चलेगा अभियान – मंत्री विश्वास सारंग

    Related

    CM मोहन यादव ने लाडली बहनाओं के खातों में 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर की…

    सिवनी/भोपाल,। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा लाडली बहनाओं...

    बिहार चुनाव : जदयू-भाजपा का गठबंधन अप्रत्याशित जीत की ओर, 200 सीटों के करीब पहुंचा आंकड़ा

    पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत...

    Share

    भोपाल, 18 जुलाई 2025 
    प्रदेश की नौ करोड़ जनता में छिपी खेल प्रतिभाओं की खोज के लिए अब हर दिन टैलेंट सर्च होगा। यह बात खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को समन्वय भवन, भोपाल में आयोजित जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारियों एवं युवा समन्वयकों की कार्यशाला में कही। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि खेल प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए हर ब्लॉक स्तर पर सक्रियता के साथ कार्य किया जाए और कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों में क्लस्टर बनाकर भी टैलेंट सर्च चलाया जाए।

    युवाओं से सतत संपर्क और योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन जरूरी

    मंत्री श्री सारंग ने कहा कि युवा समन्वयक विभागीय योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाएं और युवाओं से सतत संपर्क बनाकर उन्हें खेलों और सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ें। उन्होंने घोषणा की कि तीन माह बाद पुनः संवाद कर समन्वयकों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

    विभागीय नवाचारों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा

    कार्यशाला में ‘खेलो बढ़ो अभियान’, ‘पार्थ योजना’, ‘फिट इंडिया क्लब’, ‘एक जिला-एक खेल’, ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ के नए स्वरूप तथा जिलों में किए गए नवाचारों पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही तकनीकी मॉनिटरिंग के लिए डिजिटल एप विकसित करने और समन्वय बैठकों की मासिक रिपोर्टिंग की दिशा में कार्य करने पर जोर दिया गया।

    नशा मुक्ति में युवाओं की भूमिका पर बल

    मंत्री श्री सारंग ने युवाओं से नशा मुक्ति को जनआंदोलन का रूप देने का आह्वान करते हुए कहा कि “खेलों के माध्यम से समाज में सकारात्मकता और अनुशासन बढ़ाया जा सकता है। हम अच्छे खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक भी तैयार कर रहे हैं।”

    जिलों से आए सुझावों पर त्वरित निर्णय

    शहडोल के विचारपुर (मिनी ब्राज़ील) में फुटबॉल फीडर सेंटर की घोषणा करते हुए मंत्री ने सरदारपुर में फुटबॉल के बढ़ते उत्साह को देखते हुए खेल एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत और दोनों क्षेत्रों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए।
    उन्होंने नरसिंहपुर के वॉलीबॉल हॉस्टल को अकादमी में विकसित करने और सांची में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की भी बात कही।

    जमीनी कार्यों की सराहना और सम्मान

    नीमच के 27 फुटबॉल क्लब, उज्जैन के खेल ढांचे और शहडोल की फुटबॉल परंपरा की विशेष सराहना की गई। वहीं, क्रिकेट जैसी लोकप्रिय खेल विधा को भी राज्य स्तर पर बढ़ावा देने की घोषणा की गई।
    कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा समन्वयकों — सुश्री ज्योति तिवारी, सुश्री ज्योति अहिरवार, श्री दिनेश लोधी, श्री विशाल दामके, श्री वसीम राजा और श्री राजेश बम्हुरे को सम्मानित किया गया।

    उच्चस्तरीय सहभागिता

    इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव, संचालक श्री राकेश गुप्ता, संयुक्त संचालक श्री बी.एस. यादव समेत प्रदेशभर से आए अधिकारी और समन्वयक उपस्थित रहे।मंत्री श्री सारंग का संदेश:

    “365 दिन टैलेंट सर्च का संकल्प सिर्फ नारा नहीं, एक जनांदोलन है। हमें मध्यप्रदेश को खेल महाशक्ति बनाने की दिशा में संगठित होकर काम करना है।”


    प्रस्तुति: [प्रतुल पराशर , शंखनाद न्यूज]
    खेल | युवा सशक्तिकरण | मप्र समाचार

    spot_img